Mobile से Blogger Template Edit कैसे करे? 2024

नमस्कार, आज इस पोस्ट में आपको बताया जाएगा कि Mobile से Blogger Template Edit कैसे करे?  बहुत सारे नए ब्लॉगर जब ब्लॉगर की Theam को एडिट करना चाहते है, उन्हें बहुत सारी प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है। लेकिन यहां आपको एक ऐसा तरीका बताया जाएगा, जिससे आप अपने Blogger Template को बड़ी आसानी से Edit कर सकेंगे।

अपने वेबसाइट की थीम को एडिट करने के लिए आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े। यहां पर आप मोबाइल से टेम्पलेट एडिट करने के बारे में पूरी जानकारी ले पाएंगे।


Mobile Se Blogger Template Edit Kaise Kare

Mobile से Blogger Template Edit कैसे करे?

किसी भी ब्लॉग वेबसाइट का डिज़ाइन उसके Theme पर ही निर्भर रहता है। वेबसाइट में किसी प्रकार के बदलाव के लिए थीम को एडिट करना बहुत जरूरी होता है। लेकिन मोबाइल फोन से एडिट करना कोई आसान काम भी नहीं है। लेकिन यहां आज हम मोबाइल से थीम को Edit करने के बारे में सीखेंगे।

Mobile फोन से टेम्पलेट को एडिट करने के लिए हम एक App का इस्तेमाल करेंगे। जिसका नाम है - Quick Editor. इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करे

 

Quick Editor App Download कैसे करे?


  • सबसे पहले आप Google Play Store पर जाए।
  • उसके बाद सर्च बॉक्स में Quick Editor टाइप करके सर्च करे।
  • यह ऐप आपके सामने सबसे ऊपर में दिखाई दे देगा।
  • अब आपको Install बटन पर क्लिक करना है। 
  • क्लिक करते ही यह ऐप डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी। और थोड़ी ही देर में आपके फोन में इंस्टॉल हो जाएगी।
  1.  अब आप अपने Blogger के Dashboard पर जाए।
  2. आईसके बाद Theme के सेक्शन पर क्लिक करे।
  3. अब आपको Costomize के just बगल में एक छोटा सा बटन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे।
  4. क्लिक करने के बाद आपको बहुत सारे ऑप्शन Show होंगे। यहां पर Edit HTML के सेक्शन पर क्लिक करे।
  5. अब आपके सामने आपके Theme का Html कोड Open हो जाएगा।
  6. उसके बाद आप वहां से सारे कोड को कॉपी कर ले।
  7. अब आपने जो App Download किया है, उसे अपने मोबाइल फोन में ओपन करे।
  8. Open करने के बाद अपने कॉपी हुए Code को वहां पर पेस्ट करे।

अब आप बड़ी ही आसानी से इस Quick Editor App की मदद से अपने Blogger टेम्पलेट को एडिट कर सकते है।

 


  • इसमें आपको Left साइड में नंबर Show होंगे। इससे आपको पता लगेगा कि कोन सा कोड किस नंबर पर है।

 



  • इसके अलावा Right साइड में ऊपर 3Lines पर क्लिक करने पर आपको Search, Share, Go To Line का ऑप्शन मिलता है। जिसके जरिए आप किसी कोड को टाइप करके या Number के द्वारा सर्च कर सकते है। आप चाहे तो इस कोड को शेयर भी कर सकते है।
  • इसमें आप कुछ भी Edit बड़ी आसानी से कर सकते है, यहां आपको Copy, पेस्ट और डिलीट का ऑप्शन मिल जाता है।
  • थीम को एडिट करने के बाद अपने Blogger में Html कोड को फिर से पेस्ट करे, और Theme को Save करले।

 इस प्रकार आप अपने ब्लॉगर टेम्पलेट को आसानी से Edit कर सकते हैं।

दोस्तों, इस पोस्ट में आपको "Mobile से Blogger Template Edit  कैसे करे?" के बारे में बताया गया। उम्मीद है, कि यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी हुई होगी। इस पोस्ट से जुड़े सवाल और सुझाव आप हमें कॉमेंट में बताए। हम आपकी हेल्प जरूर करेंगे। इस पोस्ट को अपने दोस्तो, और सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले। धन्यवाद।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Google Question Hub Kya Hai In Hindi

ब्लॉग क्या होता है? और ब्लॉग कैसे बनाए

Facebook In Hindi फेसबुक से पैसे कैसे कमाएं?