Gmail Kya Hai और Gmail ID Kaise Banaye? Step By Step 2024

आज के समय में हर व्यक्ति के पास Gmail ID का होना अनिवार्य है, क्यों कि आप किसी स्कूल या कॉलेज में एडमिशन कराने जाए या कहीं जॉब के लिए अप्लाई करने लगभग हर जगह पर Gmail Id की जरूरत पड़ जाती है। बहुत सारे लोग नहीं जानते कि Gmail Kya Hai? Gmail ID Kaise Banaye? और Gmail ID बनाने के क्या फायदे होते है?

 

Gmail Account Kaise Banaye

इसीलिए आज के इस लेख में हम Gmail के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है। यदि आप भी इस प्रकार की जानकारी की तलाश में है तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़े।

इंटरनेट क्या है? What Is Internet?

 

Gmail Kya Hai? What Is Gmail Account In Hindi


दोस्तो Gmail वेब पर आधारित एक गूगल का ही फ्री Email सेवा है इसीलिए इसे Google Account भी कहा जाता है।

Gmail को गूगल ने 2004 में Lunch किया था, Gmail का Full Form - Google Mail होता है।

जिसका इस्तेमाल हम किसी को मेल भेजने या प्राप्त करने के लिए करते है। लेकिन जब से Smartphone आया तब से Gmail Account की जरूरत सभी को हो गई, क्यों कि जब भी हम कोई नया फोन लेते है, तो उसमे Gmail ID की आवश्यकता होती है और आज के समय में लगभग सभी कामों में Gmail ID की जरूरत पड़ती है।

 

Gmail ID बनाने के लिए क्या चाहिए?

जीमेल अकाउंट बनाने के लिए ये तीन निम्नलिखित चीजों की आवश्यकता होती है।

  1. Computer,Laptop Or Smartphone - आपके पास एक कंप्यूटर, लैपटॉप या स्मार्टफोन होना चाहिए जिसमें आप जीमेल अकाउंट बनाएंगे।
  2. Mobile Number - आपके पास एक मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  3. Internet Connection - जीमेल अकाउंट बनाने के लिए एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन का होना भी आवश्यक है। 

यदि यह सभी चीज़े आपके पास उपलब्ध है तो आप अपना Gmail Account बड़ी आसानी से बना सकते है।

 

Gmail ID Kaise Banaye In Hindi?

Gmail Account बनाना बहुत ही सरल काम है, यदि आप अपना एक नया Gmail ID Create करना चाहते है, तो नीचे बताए Steps को फॉलो करे।


  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर  में किसी भी Browser में Gmail.Com सर्च करे।
  • अब आपके सामने एक Gmail का पेज Open होगा, जहां आपको Create Account पर क्लिक करना हैं।

 


  • Create Account के लिंक पर क्लिक करते है आपके सामने Create Your Google Account का फॉर्म खुलेगा।

 


 

  • यहां सबसे पहले आपको  अपना First Name लिखना है।
  • उसके बाद अपना Last Name लिखे।
  • इसके बाद आपको अपना एक UserName लिखना है जिस नाम से आप अपना Email Id बनाना चाहते है, जैसे - Blogposthindime@gmail.com
  • अब आपको अपना एक Password दर्ज करना है।
  • उसके बाद फिर से दुबारा अपना Password डाले।
  • इसके बाद Next बटन पर क्लिक करे।
  • Next बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने Welcome To Google का पेज Open होगा, जिसमें आपको कुछ और जानकारियां भरनी है।


 

  • यहां Phone Number में आपको अपना मोबाइल नंबर भरना है।
  • उसके बाद Recovery Email Address में यदि आपका कोई Gmail ID है तो उसे Enter करे।
  • अब आपको अपना Date Of Birth सेलेक्ट करना है।
  • उसके बाद Gander में  Male या Female सेलेक्ट करे।
  • सब कुछ सही सही भरने के बाद Next बटन पर क्लिक करे।

कीवर्ड क्या है? और कीवर्ड रिसर्च कैसे करे?

 

  • अब Google आपके दिए हुए नंबर पर एक Verification Code भेजेगा, उसके लिए Send बटन पर क्लिक करे।
  • Send बटन पर क्लिक करते ही आपके फोन नंबर पर एक Verification कोड आया होगा उसे Enter करे और Yes, I'am In पर क्लिक करे।
  • उसके बाद Privacy and Term में नीचे दिखाई दे रहे I Agree बटन पर क्लिक करे।
  • अब आपका Gmail ID बन चुका है।
  • आप अब किसी भी समय अपना Username और Password डालकर कर Login कर सकते है और Gmail अकाउंट को इस्तेमाल कर सकते है।

 

Gmail ID बनाने के फायदे

Gmail ID बनाने के बहुत सारे फायदे होते है, यहां नीचे आपको कुछ मुख्य फायदों के बारे में बताया गया है।

 

  1. आप बिल्कुल निशुल्क अपना Gmail ID बना सकते है।
  2. Gmail Account बनाकर किसी को भी Mail भेज सकते है और प्राप्त भी कर सकते है।
  3. इसमें आपको 15 जीबी का हार्डडिस्क Space मिलता है, जिससे बहुत सारे मेल आने पर भी इनबॉक्स के लिए जगह कम नहीं पड़ेगा।
  4. जीमेल अकाउंट बनाने के बाद आप गूगल के बहुत सारे सर्विस का भी उपयोग कर सकते है, जैसे गूगल डॉक्स, गूगल ड्राइव, गूगल फोटो, गूगल प्लस, गूगल पे, ब्लॉगर, यूट्यूब इत्यादि का।
  5. आप मेल के माध्यम से अपने दोस्तो को किसी प्रकार की Photos, Video Clip, Audio Files इत्यादि भी Send कर सकते है।

Facebook In Hindi पूरी जानकारी

 

Conclusion:

दोस्तो आज के इस लेख में आपको बताया गया कि "Gmail Account Kaise Banaye?" आशा करता हूं कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप बड़ी आसानी से अपना Gmail Account बना सकते है। 

यदि आपको अपना जीमेल अकाउंट बनाने में कोई प्रॉब्लम आ रही हो तो आप हमें कॉमेंट के जरिए पूछ सकते है, आपकी पूरी हेल्प की जाएगी। और यह लेख आपको पसंद आया हो तो इसे शेयर करना ना भूले, धन्यवाद।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Google Question Hub Kya Hai In Hindi

ब्लॉग क्या होता है? और ब्लॉग कैसे बनाए

Facebook In Hindi फेसबुक से पैसे कैसे कमाएं?